New Year पर इन शहरों के ग्राहकों को मिलेगा 5G का तोहफा, 20 सेकंड में डाउनलोड होगी HD मूवी
नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत होने बस कुछ ही घंटे शेष है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा देशवासियों को साल 2022 में 5जी की सौगात मिलने जा रही है। दूरसंचार विभाग ने बताया कि 5जी इंटरनेट सर्विस की टेस्टिंग आखिरी चरण में पहुंच गयी है और इसके 31 दिसंबर, 2021 तक पूरी होने की उम्मीद है। विभाग ने बताया कि 2022 में यह सर्विस देश में शुरू हो जाएगी। सबसे पहले 5जी सर्विस देश के 13 शहरों में शुरू की जाएगी। विभाग ने इन 13 शहरों की लिस्ट भी जारी की है।
दूरसंचार विभाग (DoT) ने आधिकारिक बयान में कहा कि एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया समेत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर में 5जी ट्रायल साइट सेटअप की हैं। इन महानगरों और बड़े शहरों में अगले साल सबसे पहले 5जी सर्विस शुरू होंगी। विभाग के मुताबिक, टेस्टिंग प्रोजेक्ट में 224 करोड़ रुपये की लागत आई है।
दूरसंचार विभाग डॉट के अनुसार, मार्च-अप्रैल 2022 में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होने की संभावना है। गत सितंबर में ही आरक्षित मूल्य, बैंड प्लान, ब्लॉक साइज व स्पेक्ट्रम क्वांटम के संबंध में ट्राई से सिफारिश मांगी जा चुकी है और नियामक ने सभी हितधारक कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है।
बता दें 5G नेटवर्क के आ जाने से एचडी मूवी 20 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी। वही व्हाट्सएप कॉल्स भी पहले की तुलना में अधिक क्लियर होंगे। इंटरनेट की स्पीड में वृद्धि होने से मेट्रो के ड्राइवरलेस होने का सपना भी साकार होगा। डिजिटल इंडिया की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम साबित होगा। 4G से 5G की दिशा में जाने के लिए बेहतरीन कार्य किया गया है, जिसकी वजह से अब 13 शहरों में 5G नेटवर्क को लांच किया जाएगा।
इन 13 शहरों मे अधिकतर आबादी इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल करती है, जिस वजह से सबसे पहले इन्हीं शहरों में 5जी इंटरनेट की सुविधा को शुरू किया जाएगा। इन शहरों में बेहतरीन रिजल्ट के बाद 5G नेटवर्क को पूरे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस दिशा में केंद्र सरकार तेजी से कार्य कर रही है।