रिश्वत देने के बाबजूद न्याय नहीं मिला तो SP कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा फौजी
खबर रायबरेली से है जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक फौजी न्याय न मिलने पर धरने पर बैठ गया। फौजी का आरोप है कि उसकी जमीन पर परिवार के ही लोग दबंगई से कब्जा कर रहे हैं इसके लिए उसने थाने पर गुहार लगाई लेकिन उसकी वहां पर कोई सुनवाई नही हुई फौजी का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल ने भी उससे 9 हजार रुपये ले लिए लेकिन उसका काम नही किया। थक हार कर आज वो एसपी की चौखट पहुंच कर धरने पर बैठ गया
फौजी का कहना है कि वो लगातार थाने और तहसीलों के चक्कर काट काटकर थक गया लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नही हुई थक हारकर वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर धरने पर बैठने को मजबूर हो गया। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं की वर्दी पहने ये फौजी जो देश के लिए बॉर्डर पर तैनात है।
आखिरकार इसको ही अपनी जमीन के लिए अधिकारियों की चौखट पर परिवार के समेत धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा कल ही प्रमुख सचिव ने सभी अधिकारियों को जमीनी मामले को मामले को तत्काल निपटाने व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश जारी किया था उसके बावजूद इसका असर रायबरेली के राजस्व कर्मचारियों और पुलिस विभाग पर होता नहीं दिखाई पड़ रहा है
शर्म की बात है कि एक फौजी को अपनी ही जमीन पर निर्माण कराना भारी पड़ रहा है और उसको छुट्टी लगाकर कई बार मामले के निपटारे के लिए आना पड़ता है हद तो तब हो गई जब हल्का लेखपाल ने भी इसकी मजबूरी का पूरा फायदा उठाते हुए रुपए एंठने का काम किया। फिलहाल फौजी ने न्याय न मिल पाने पर वही बैठने का मन बना लिया है।