पुलिसकर्मियों पर हमला कर रायफल छीन ले गए दो बदमाश, घटना का Video हुआ Viral
बिजनौर। सोशल मीडिया (Social media) पर दो बदमाशों द्वारा पुलिस (Police) से राइफल (Rifle) छीने जाने के एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है. इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके सामने आने के साथ पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी देहात की देखरेख में 4 टीमें गठित कर दी गईं हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
इस वायरल ऑडियो में पुलिस द्वारा वायरलेस पर मैसेज दिया जा रहा है कि जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ के भूतपुरी में बदमाशों द्वारा बट मारकर पुलिस से राइफल छीन ली गई है. तत्काल प्रभाव से वहां पर पुलिस पहुंचे ऐसा ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी अभी मीडिया को कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बिजनौर जिले के थाना अफजलगढ़ के भूतपुरी रोड पर देर रात ड्यूटी के दौरान ड्यूटी दे रहे सिपाही ललित व होमगार्ड भीम सिंह से अज्ञात दो बदमाश राइफल छीन ले गए. इस वायरल वीडियो में बदमाशों द्वारा पुलिस के सर पर राइफल से बट मारकर राइफल छीनने का प्रयास किया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा गया कि बदमाश पुलिस को किस तरीके से जमीन पर गिरा गिरा कर पीट रहे हैं. पुलिस की पिटाई के इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
इस वायरल वीडियो के साथ पुलिस का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. इसमें पुलिस द्वारा वायरलेस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि इस तरह की घटना भूतपुरी में हुई है, जिसमें बदमाश द्वारा पुलिस पर राइफल बट मारकर राइफल छीना जा रहा है. पता चला है कि इस घटना में सिपाही ललित गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.