सूदखोरों ने 1 लाख के कर्ज पर मांगा 10 लाख सूद, परेशान महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश
भोपाल में फिर सूदखोरों से तंग आकर एक महिला ने जहर खा लिया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह ऐसे समय हुआ जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) के सख्त निर्देश के बाद भोपाल में सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. महिला ने थाने में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर में सभी थानों के थाना प्रभारियों को ऐसे लोगो की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं जो सूदखोरी का धंधा चलाते हैं. उन्होंने कहा सूदखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.
कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाली एक महिला ने सूदखोरों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ पी लिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के बेटे ने बताया कि 7 साल पहले उसकी मां ने 2 महिलाओं से एक लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. अब वही सूदखोर महिलाएं उसकी मां से 10 लाख रुपये मांग रही थीं और लगातार धमका रही थीं.
पीड़ित महिला के परिवार का कहना है पुलिस में भी शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने ध्यान ही नहीं दिया. महिला ने कमला नगर थाने जाकर बताया था कि उसे सूदखोर महिलाएं परेशान कर रही हैं. उसे धमकाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़ित महिला ने पुलिस से इस मामले में कई बार थाने जाकर शिकायत की थी. आखिरकार प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया.