पिछले 1 महीने में इन 13 नेताओं ने भी दिया है BJP को झटका
लखनऊ: प्रदेश में चुनावी दंगल पूरी तरह से शुरू हो चुका है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद हर पार्टी में कई तरह की हलचलें चल रही हैं. मंगलवार को कैबीनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा इस कड़ी में अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल थी.
मौर्य के इस्तीफा देने के बाद से वे सभी नेता विश्वास से भर गए हैं जो भाजपा का साथ छोड़ना चाहते हैं. लगातार इस्तीफों को लेकर खबरें आ रही हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि पिछले एक महीने में किन नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ा है…
भाजपा के 13 नेता जिन्होंने बदला पाला और अब सपा में
1. राधा कृष्ण शर्मा, बदायूं जिले के बिल्सी से भाजपा विधायक2. राकेश राठौर, सीतापुर से भाजपा विधायक3. माधुरी वर्मा, बहराइच के नानपारा से विधायक4. जय चौबे, संतकबीरनगर विधायक5. राम इकबाल सिंह, बलिया की चिलकलहर के पूर्व विधायक6. जय प्रकाश पांडे, प्रदेश प्रवक्ता7. अशोक कुमार वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री8. शशांक त्रिपाठी, भाजपा के टिकट पर प्रयागराज से लड़ चुके हैं चुनाव9. कांति सिंह, बीजेपी के पूर्व एमएलसी10. ब्रजेश मिश्रा, प्रतापगढ़ से भाजपा के पूर्व विधायक11. रमाकान्त यादव, आजमगढ़ से पूर्व सांसद12. राकेश त्यागी, बुलंदशहर जिला पंचायत सदस्य13. हेमंत निषाद, आगरा
जिस तरह से चुनावी माहौल इस समय दिख रहा है. उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस समय चुनावी मैदान में सिर्फ सपा और भाजपा ही हैं. ऐसे में सपा लगातार कोशिशे कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा भाजपाईयों को तोड़कर अपने खेमें शामिल कर सके.