तारीखों के ऐलान के बाद बोले अखिलेश यादव- 10 मार्च को होगी BJP की विदाई
चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election Dates) में सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 10 फ़रवरी और आखिरी चरण 7 मार्च को होगा. वोटों की गिनती और रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे.
चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोकते हुए कहा है कि 10 मार्च को प्रदेश से बीजेपी सरकार की विदाई हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है 2022 में सपा की सरकार बनने जा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग के सही निर्देशों का पालन करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बात का ध्यान रखे कि सत्तारूढ़ दल भी सभी नियमों का करे. अखिलेश यादव ने कहा कि रैली में थोड़ी छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को देखना होगा कि पिछले चुनावों में कैसे बीजेपी ने सत्ता और शासन का दुरूपयोग किया. लिहाजा चुनाव आयोग इस पर भी नजर रखे.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है जिस तरह से किसानों, नौजवानों और महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है, इस बार बीजेपी का सफाया सुनिश्चित है. हमारी पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 300 यूनिट बिजली फ्री होगी. हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. बाबा मुख्यमंत्री को पढ़ाई से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए उन्होंने स्कूलों पर कोई ध्यान नहीं दिया.