वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़, 12 की मौत, 20 लोग घायल
जम्मू और कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Bhawan) में शनिवार सुबह भगदड़ मचने के बाद कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हैं. पुलिस कंट्रोल रूम ने बताया कि भगदड़ की सूचना मिलते ही तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार इस भगदड़ में 20 लोग घायल हुए हैं. सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराय गया है. रियासी स्थित कंट्रोल रूम ने बताया कि कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में लोगों के घायल होने की सूचना है और फिलहाल बचाव अभियान जारी है. भगदड़ मचने के बाद प्रशासन और प्रबंधन ने अगले आदेश तक के लिए यात्रा रोक दी है.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार कटरा स्थित अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर गोपाल दत्त ने कहा कि अभी हमारे पास 12 लोगों के शव पहुंचे हैं. अभी हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. दत्त ने कहा कि मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. घायलों को नारायणा अस्पताल ले जाया जा रहा है, कुल घायलों की भी पुष्टि नहीं हुई है.
डॉक्टर दत्त ने कहा कि कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 की मौत हो गई है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के निवासी इस घटना में मारे गए हैं. मारे जाने वालों एक शख्स जम्मू-कश्मीर का भी है. अभी हम और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा- माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. इस घटना के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से वार्ता की.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हादसे पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- माता वैष्णोदेवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है. मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएँ. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.