शर्मसार हुई राजधानी जयपुर! 13 साल की बच्ची का अपहरण कर चलती कार में अश्लील हरकत
राजस्थान की राजधानी जयपुर को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा हैं जहां 13 साल की बच्ची का अपहरण कर चलती कार में उससे अश्लील हरकत की गई और शोर मचाने पर आरोपी उसे बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए।
मालपुरा गेट थाने के एसआई गुमान सिंह ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर मालपुरा गेट थाने में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची को 3 युवक घर से अगवा कर ले गए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी बच्ची के भाई के परिचित हैं। बच्ची का बयान लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार घटना 30 दिसंबर की है। रामनगर कॉलोनी में रहने वाली बच्ची घर में अकेली थी। बच्ची का छोटा भाई पतंग उड़ाने गया हुआ था। मां फैक्ट्री में गई हुई थी। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे कार सवार तीन युवक घर पर आए। बच्ची के बड़े भाई के बारे में पूछा। बच्ची ने कहा कि घर पर कोई नहीं है। इस पर तीनों युवकों ने जबरन बच्ची को कार में बैठा लिया। चलती कार में बच्ची से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की।
इस दौरान युवकों ने हल्दीघाटी मार्ग पर डीमार्ट के सामने कार रोकी तो बच्ची शोर मचाने लगी। युवक बच्ची को कार से उतार कर फरार हो गए। उसके बाद बच्ची पैदल अपने घर पहुंची। इसी दौरान तीनों युवकों ने बच्ची के बड़े भाई को वॉट्सऐप कॉल किया। कहा कि तेरी बहन को डीमार्ट के पास छोड़ दिया है, उसे ले जाना। भाई घर पहुंचा तो बच्ची ने उसे घटना के बारे में बताया। उसके बाद बच्ची की मां ने मालपुरा गेट थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।