इंजीनियर ने दहेज में सोने की 150 अंगूठियां, 20 लाख कैश लेने के बाद मांगी ऑडी कार, पत्नी ने कराई FIR
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दहेज प्रताड़ना का एक हाई प्रोफाइल मामला दर्ज किया गया है. सगाई के बाद 150 सोने की अंगूठियां, सोने का कड़ा, सोने का हार, 20 लाख रुपये कैश की डिमांड पूरी होने के बाद शादी हुई. शादी के बाद भी ससुराल पक्ष की मांग कम नहीं हुई और महंगी ऑडी कार की मांग करने लगे. आखिरकार परेशान होकर दुल्हन ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया है. महिला ने पति पर दहेज प्रताड़ना के साथ ही अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का केस भी दर्ज कराया है. दुर्ग की मोहन नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी पक्ष महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का रहने वाला है.
दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और पति, ससुर, सास व ननद पर दहेज प्रताड़ना की शिकायत की है. शिकायत के आधार मारी रोड मुंबई निवासी ससुराल पक्ष के लोगों पर धारा 498 ए, 294, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. पति के खिलाफ उक्त धाराओं साथ ही 377 की धारा अतिरिक्त लगाई गई है. शिकायतकर्ता महिला मूलत: दुर्ग की ही रहने वाली है. बीते 13 जनवरी को दुर्ग पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है और जांच जारी है.
दुर्ग निवासी 30 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 अगस्त 2016 को उसकी सगाई मुंबई के रहने वाले एयरलाइन कंपनी के एक इंजीनियर से हुई. सगाई के वक्त तक ससुराल पक्ष से दहेज की कोई डिमांड नहीं की गई और शादी की तारीख 22 जनवरी 2017 तय हुई. लेकिन सगाई कुछ दिन बाद ही उसके होने वाले ससुर का फोन पिता के पास आया और उन्होंने दहेज में सोने की 150 अंगूठियां, दूल्हे के लिए सोने का कड़ा, हीरे अंगूठी, सास के लिए सोने का हार और ननद के लिए सोने के झूमके के साथ ही 20 लाख रुपये नगद की मांग की. इस डिमांड का हमने विरोध किया तो उन्होंने कहा कि फिर शादी कैंसल कर दो. सगाई के कार्यक्रम में दोनों ही पक्षों से कई लोग शामिल हुए थे. ऐसे में समाज में बदनामी के डर से उनकी बात मान ली गई.
शादी में उनकी मांगों के अनुरूप सामान के साथ ही गृहस्थ जीवन यापन के लिए भी अन्य सामग्री जैसे टीवी, एसी, महाराजा सोफा सेट व अन्य सामना दिए गए. शादी के बाद वाह रहने के लिए अपने ससुराल मीरा रोड चली गई. कुछ समय बीतने के बाद ससुराल वालों की मांग और बढ़ने लगी. पति उसकी मर्जी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा. विरोध करने पर बोला कि अपने मायके वालों से बोल कि ऑडी कार दे दें. प्रताड़ना बढ़ने पर महिला मायके चली आई. इसके बाद थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.