मात्र 20 मिनट आपका काफिला रुक गया तो आपको लोक परलोक याद आ गया
गिरीश मालवीय
मात्र 20 मिनट आपका काफिला रुक गया तो आपको लोक परलोक याद आ गया !..... वाह मोदी जी वाह !..........वैसे अच्छा हुआ अब आपको पता चल गया होगा कि जब जनता VIP मूवमेंट के चक्कर मे घण्टो जाम में फंस जाती तो उसे कैसा लगता है ?... पिछले साल कानपुर में तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला निकलने के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसी एम्बुलेंस में तो एक महिला की मौत तक हो गयी थी.......
वैसे यह कोई पहली घटना नही है जब 2018 में आप मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आए थे तब भी जनसभा स्थल से बोटेनिकल गार्डेन स्थित हेलीपैड पर वापसी के दौरान आपका काफिला एक्सप्रेस-वे पर रास्ता भटक गया था और जाम मे फंस गया था तब आपको सुरक्षा में खतरा महसूस नही हुआ ?
कई बार आपकी गाड़ी दिल्ली के व्यस्त मार्ग पर रेड लाइट में खड़ी हुई है तब तो VIP कल्चर को हटाने के नाम पर आपकी बड़ी वाहवाही की जाती है तब आपको सुरक्षा याद नही आती ?
अब बोला जा रहा है कि जहाँ आपका काफिला रुका वह जगह पाकिस्तान सीमा से बहुत नजदीक है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पूरा फिरोजपुर जिला पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है रैली स्थल भी कोई बहुत दूर नही है इस हिसाब से रैली के लिए फिरोजपुर का चयन ही गलत था वैसे भी आपको हेलिकॉप्टर से सभा स्थल से जाना था अचानक मौसम खराब हुआ और आपको सड़क से जाना पड़ा, ......
यह कोई ढकी छुपी बात नही है कि किसान आपकी इस रैली का कड़ा विरोध कर रहे थे वह कार्यकर्ताओं से भरी बसों को रैली स्थल पर जाने से रोक रहे थे और इसलिए ही उन्होंने फिरोजपुर पुहचने वाले तमाम हाइवे पर धरना दे रखा था......यह खबर भी आ गयी थी कि नरेंद्र मोदी की रैली के ख़िलाफ़ किसान संगठन अलग- अलग रास्तों में बैठकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. किसान संगठनों ने फिरोजपुर मोगा रोड और फ़िरोज़पुर-फाजिल्का रोड समेत कई रास्तों को जाम कर रखा है.
वैसे आप शायद भूल गए हैं कि यही किसान है जो 15 महीने दिल्ली की बॉर्डर के बाहर आंदोलन पर बैठे रहे और यह दिल्ली न पुहंच पाए इसलिए आपने रास्तो पर कीले बिछा दी थी.......
अब किसानों की बारी थी......उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा .......
अगर आप कुछ देर रुक जाते और किसानों के हटने का इंतजार कर लेते तो कौन सा बड़ा संकट आ जाता ?.......आखिर आपने पटना के गांधी मैदान भी तो रैली की थी जबकि ठीक रैली से पहले सभा स्थल पर 4 बम फटे थे उस रैली को तो हुंकार रैली कहा गया था ......तो अब आप क्यो मिमिया रहे हो 56 इंची ?..........