जीजा बना हत्यारा, 20 लाख रुपए नहीं मिले तो सबसे छोटे साले को उतार दिया मौत के घाट
बिहार के नवादा से हत्या का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को गया के नीमचक बथानी थाना इलाके में एक पहाड़ी के पास बच्चे का शव मिला। बच्चे का चेहरा तेजाब से जला हुआ था और उसकी आंखें तक निकाल ली गई।
आरोप है कि बच्चे के जीजा ने ही ससुर से 20 लाख रुपए ना मिलने से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया है। बच्चे का नाम अंशु था और उसका 8वां जन्मदिन को था। अंशु अपने परिवार में तीन बहन और 2 भाई में सबसे छोटा था। उसकी हत्या ने पूरे परिजनों को सदमे में ला दिया है। अंशु की हत्या उसके अपहरण के बाद की गई है।
पुलिस ने अंशु हत्याकांड के आरोप में उसके जीजा इंद्रजीत कुमार, जीजा के पिता संजय यादव और चाचा विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंद्रजीत की अंशु की बहन से एक साल पहले ही शादी हुई थी। अभी कुछ दिनों पूर्व अंशु के पिता सुनील कुमार ने अपनी एक जमीन 40 लाख रुपए में बेची थी। इंद्रजीत को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने ससुर से 20 लाख रुपए किसी काम के लिए मांगे थे, पर इंद्रजीत को रुपए नहीं मिले। इसके बाद से इंद्रजीत अपने ससुराल पक्ष से नाराज था।
परिजनों के अनुसार, अंशु 8 जनवरी को घर के पास साइकिल चला रहा था। तभी उसे अगवा कर लिया गया। देर रात तक परिजनों ने उसे ढूंढ़ा पर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद अंशु के दादा ने थाने में 3 लोगों के खिलाफ अपहरण की FIR दर्ज करवाई।