अब सिर्फ 60 दिन का मेहमान है कोरोना! एक्सपर्ट का दावा- ओमीक्रोन के बाद खत्म हो जाएगी महामारी
2019 से दुनिया को कोरोना ने (Covid 19) त्रस्त कर दिया है. इस महामारी की वजह से लोगों का जीना हराम हो गया है. कोरोना एक के बाद एक रूप बदल कर लोगों के सामने आ रहा है. कभी डेल्टा तो अब ओमीक्रोन (Omicron). इस वायरस की वजह से लोग नॉर्मल लाइफ जी नहीं पा रहे हैं. इस बीच अब कई दिनों बाद किसी ने ऐसी खबर दी है, जिससे लोगों को एक उम्मीद बंधी है. डेनमार्क की epidemiologist टायरा ने दावा किया है कि ओमीक्रोन के बाद कोरोना खत्म हो जाएगा. ये इस महामारी का आखिरी वेरिएंट है.
यूके-अमेरिका सहित अब ओमिक्रोन ने भारत को भी लॉकडाउन की तरफ मोड़ दिया है. ये सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है. लेकिन टायरा के मुताबिक़, एक बार ओमीक्रोन खत्म हो जाएगा, इसके बाद कोरोना का खात्मा हो जाएगा. टायरा डेनमार्क के स्टेट सीरम इंस्टीट्यूट की चीफ epidemiologist है. उन्होंने स्टडी के बाद दावा किया है कि जनवरी के आखिरी में ओमीक्रोन अपने चरम पर होगा. इसके बाद धीरे-धीरे इसके मामले कम होने लगेंगे.
डेनिश न्यूज स्टेशन TV2 से बात करते हुए टायरा से कहा कि ओमिक्रोन के लक्षण काफी माइल्ड हैं. लेकिन ये काफी तेजी से फैलता है. उन्होंने आगे बताया कि जनवरी के आखिरी में ओमीक्रोन पीक पर होगा. फरवरी से इसके मामले कम होने लगेंगे और धीरे-धीरे प्रेशर भी खत्म होने लगेगा. यानी अगले 60 दिनों के बाद दुनिया को कोरोना से छुटकारा मिलने की पूरी उम्मीद है.
बता दें कि डेनमार्क में ओमीक्रोन ने भारी तबाही मचा रखी है. बीते सात दिनों में यहां 11 लाख 89 हजार 9 सौ 85 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा यूके में भी कुछ ऐसी ही रफ़्तार से ओमीक्रोन फ़ैल रहा है. इसके अलावा अमेरिका और भारत में भी ओमीक्रोन की रफ़्तार बढ़ती जा रही है. स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं. वहीं डेनमार्क के एक और एक्सपर्ट प्रोफेसर लार्स ओस्टरगार्ड ने कहा कि कोरोना कभी खत्म नहीं होगा. हम सिर्फ इसके साथ जीना सीख जाएंगे.