8 फरवरी को समाजवादी पार्टी के समर्थन में वर्चुअल रैली करेंगी ममता बनर्जी
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) को घेरने की तैयारी शुरू हो चुकी है. जहां एक और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार के तीन मंत्रियों और विधायकों को तोड़कर बड़ा झटका दिया, वहीं छोटे-छोटे दलों गठबंधन कर जातिगत समीकरण को भी साधने की कोशिश की है.
अब यूपी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की भी एंट्री होने जा रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के समर्थन में प्रचार करेंगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य राज्यों के नेता भी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने लखनऊ आ सकते हैं.
अब तक जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक ममता बनर्जी पहले चरण के मतदान (10 फरवरी) से पहले 8 फरवरी को लखनऊ आएंगी. ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के समर्थन में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही ममता बनर्जी सपा मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगी. गौरतलब है कि ममता बनर्जी पहले ही अखिलेश यादव को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी हैं.
उधर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की कि सपा मुख्यालय के आसपास पुलिस और प्रशासन बेजा दबाव बना रही है. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आने वाले गाड़ियों की जानबूझकर चालान किए जा रहे हैं. सपा आने वाले कार्यकर्ताओं का जानबूझकर चालान हो रहे हैं. आयोग से शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी कार्यालय पर इस तरह की कार्यवाही नहीं हो रही है.
साथ ही शिकायत में पूर्व आईपीएस असीम अरुण के 5 साल के कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम करने वाले अधिकारियों के तबादले की मांग की गई है. समाजवादी पार्टी कार्यालय के आसपास पुलिस और प्रशासन ज़्यादती कर रही है. गुजरात और आसपास के प्रदेशों से भारी संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश भर में घूम रहे हैं. गुजरात और आसपास के प्रदेशों से आए हुए लोगों को फौरन प्रदेश से बाहर किया जाए.