अनोखे तरीके को आजमा कर ATM से चोरी कर रहे थे चोर, रंगे हाथ हुए गिरफ्तार
रोहतक में चोर चोरी करने के अनोखे तरीके अपना रहे हैं। देर रात अनोखी चोरी करते हुए एक चोर रंगे हाथ गश्ती पुलिस ने रंगे हाथ धर लिया। साथ ही पकडे गए चोरों से यह भी बात सामने आई है कि चोरी या छीना झपटी करने वाले चोर बदमाश रोहतक के न होकर आस पास के जिलों के हैं।
कल देर रात शहर के सेक्टर-1 स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपित चरखी दादरी जिले के का रहने वाला है, जो एटीएम तोड़ने के उपकरण लेकर बूथ के अंदर घुसा हुआ था। आरोपित के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, वीरवार देर रात अर्बन एस्टेट थाना पुलिस सेक्टर-1 की तरफ गश्त कर रही थी। इसी दौरान मार्केट में एक्सिस बैंक के एटीएम के अंदर कुछ आवाज सुनाई दी। जिस पर पुलिसकर्मियों ने शटर उठाकर देखा तो वहां पर एक युवक एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने आरोपित को मौके ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपित की पहचान चरखी दादरी जिले के झोंझूकलां निवासी दीपक के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से प्लास, पेचकस और अन्य सामान मिला।
साथ ही एक कोलगेट की ट्यूब भी मिली। आरोपित ने एटीएम के अंदर लगे कैमरे पर कागज चिपका रखा था। कागज चिपकाने के लिए ही वह कोलगेट लेकर आया था। हालांकि वह एटीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। प्राथमिक तौर पर हुई पूछताछ में पता चला है कि आरोपित चरखी दादरी से यहां पर एटीएम में चोरी करने के लिए ही आया था। उसके साथ और कौन-कौन था इस बारे में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
दरअसल, जिस मार्केट में आरोपित चोरी करने के लिए आया था वहां पर कई बैंकों के एटीएम है, जिसमें पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसे पहले मेवात गिरोह ने अंजाम दिया था। आरोपित को लग रहा था कि इस मार्केट में वह आसानी से वारदात को अंजाम दे सकता है।
डीएसपी सज्जन कुमार ने कहा कि एटीएम में चोरी की नीयत से घुसे एक आरोपित को रंगेहाथ पकड़ा गया है। मौके से कई उपकरण भी मिले हैं। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।