BJP के 'लापता' विधायक विनय शाक्य भी देंगे झटका, बोले- सपा में शामिल होने का है मन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगने का दौर अब थमा नहीं है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफे के बाद बीजेपी के एक अन्य बागी विधायक विनय शाक्य (BJP Rebel Vinay Shakya) ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में जाने की सहमति जताई है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से यूपी की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. मौर्य के बाद तीन और विधायक बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशन लाल वर्मा और तींदवारी विधानसभा सीट से विधायक ब्रजेश प्रजापति शामिल है. ऐसे में औरैया के बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य बीजेपी छोड़ने वाले चौथे विधायक होंगे.
इससे पहले शाक्य की बेटी रिया शाक्य ने मंगवार को वीडियो जारी कर पिता के अपहरण का आरोप लगाया था. हालांकि बुधवार को विनय शाक्य खुद मीडिया के सामने आए और अपहरण के दावों को गलत बताया.
बिधूना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ जाने की सहमति जताई. विनय शाक्य स्वास्थ्य खराब और पैरालयसिस होने के कारण ठीक से बोल तो नहीं पाए, हालांकि उन्होंने इतना जरूर स्पष्ट किया कि उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में जाने का मन बना लिया है.
विनय शाक्य से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या सपा में जाने का मन बना चुके हैं? तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया. वहीं भाजपा से नाराजगी को लेकर सवाल पर उनका जवाब हां में था.