आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में BJP विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
खबर रायबरेली से है जहां चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू की गई थी। कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी रैली, रोड शो व नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक लगा रखी थी। बावजूद इसके बिना अनुमति भीड़ जुटाकर कंबल और साड़ी वितरित करने आदि को नियमों का उल्लंघन माना गया।
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी भीड़ जुटाकर कंबल बांटते फ़ोटो और वीडियो वायरल हुआ। हाल ही मे कॉंग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता लेने वाले विधायक राकेश सिंह ने हरचंदपुर विधानसभा के खीरों ब्लॉक के रमवापुर दुबई गांव में भीड़ जुटाकर लोगों को साड़ी और कम्बल बांंटे।
आपको बता दें कि जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और गांव में जाकर भीड़ इकट्ठा करके साड़ी कंबल बाटे।जिससे सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई, कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह लोगों को कंबल बांटते नजर आए।
विपक्षी दल के सपा नेता पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंजाबी सिंह ने कहा है आचार संहिता लग चुकी है साल और कंबल 5 साल नहीं बंटवाए जब आचार संहिता लग चुकी है तो अजीतपुर, रायपुर हरचंदपुर रमवापुर दुबई में कंबल बटवा रहे थे
मौके पर एसडीएम लालगंज विनय कुमार और खीरों थाना प्रभारी बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंजाबी सिंह ने कहा कानून का पालन होना चाहिए, वहीं प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर विधायक राकेश सिंह, मुकेश तिवारी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।