पहले हवस मिटाई फिर हत्या करके सिर काटकर पानी में उबाल दिया
हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर भी रुह कांप जायें। ऐसे शख्स को इंसान नहीं बल्कि हैवान का नाम दिया जायें तो कुछ गलत नहीं होगा। एक फैंशन डिजाइनर छात्रा का बलात्कार किया गया, उसके बाद हत्या की गई। आरोपी का इसपर भी मन नहीं भरा तो उसने छात्रा का सिर काटकार उसे पानी में उबालने के लिये रख दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कजिस्तान में 19 वर्षीय अयाजान एडिलोवा नाम की छात्रा आरोपी फार्मासिस्ट रहमानबर्डी तोरेबेकोव के घर उसके सूट का माप लेने के लिये गई थी। छात्रा की खूबसूरती देखकर शख्स पागल हो गया। पहले तो उसने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद उसने छात्रा की हत्या कर दी।
आरोपी ने छात्रा का सिर काटा और गैस पर रखकर पानी में उबालने लगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने छात्रा से सेक्स करने की इच्छा जताई थी, जब उसने ये ऑफर ठुकरा दिया तो वो भड़क उठा। उसने पहले छात्रा का बालात्कार किया इसके बाद उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने छात्रा शरीर के टुकड़े किए और बैग में भरकर उसे कहीं फेंक दिया। लेकिन उसने छात्रा का सिर उसने घर में रहने दिया और इसी वजह से वो पुलिस के हाथों लग गया।
छात्रा के भाई ने बताया कि जब उसे अयाजान के बॉडी पार्ट्स की फोटो दिखाई गई, तो उसका दिल दहल गया। आरोपी ने अयाजान का एक-एक नाखून और दांत निकाल दिया था। छात्रा का परिवार आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहा है।