महिला ने खोल दिया इंस्टाग्राम मॉडल्स की खूबसूरती का राज! जानकर उठ जाएगा सोशल मीडिया से भरोसा
आज के दौर में अगर कोई फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नहीं है तो लोग उसे पिछड़ा समझने लगते हैं. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते लोग उसे एक दूसरे से जुड़ने या टाइमपास करने का साधन ही नहीं, अपना और अपने बिजनेस का प्रचार करने का भी एक प्लेटफॉर्म बना चुके हैं.
इंस्टाग्राम पर आपने हमेशा ही इंफ्लूएंसर्स (Instagram Influencers Reality) देखे होंगे जो अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट कर पहले खुद का प्रचार करते हैं और फिर फेमस हो जाने के बाद सामानों का प्रचार करने लगते हैं. पर अब एक महिला ने इन इंफ्लूएंसर्स की सच्चाई (Reality of Beautiful Instagram Photos) सामने ला दी है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल निकोल साहेबी (Nicole Sahebi) ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर ये बताया है कि इंस्टाग्राम कितना नकली है और उसमें दिखने वाले लोग असल में वैसे नहीं दिखते. निकोल ने बताया कि इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर्स अपनी फोटोज पोस्ट करने के लिए फिल्टर्स (Filters for instagram photos) का इस्तेमाल करती हैं इसलिए उनकी तरह सोशल मीडिया पर हर चीज का विश्वास नहीं कर लेना चाहिए.
निकोल का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी एक यूजर ने पोस्ट कर उन्हें टैग किया है. इस वीडियो में निकोल कहती हैं कि ये प्रूफ है कि सोशल मीडिया कितना फेक (Proof that Social media is fake) हो सकता है. वीडियो में पहले निकोल की एक फोटो नजर आती है जिसमें उन्होंने अच्छे से मेकअप किया है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मगर उसकी अगली ही फोटो में वो बिना मेकअप के, बिल्कुल सादे ढंग से नजर आती हैं. इस तरह वो बताती हैं कि फेस एप नाम के ऐप के जरिए उन्होंने अपनी तस्वीर पर मेकअप डाल दिया और चेहरे का आकार भी चेंज कर दिया जबकि सोशल मीडिया पर लोगों को लगता है कि असल में ही वैसी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक निकोल का ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो चुका है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि अधिकतर लोग उनकी तारीफ ही कर रहे हैं. एक ने कहा कि वो इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें किसी तरह के फिल्टर की जरूरत नहीं है. एक दूसरे शख्स ने लिखा कि ये देखने के बाद वो इंस्टाग्राम मॉडल्स पर कभी विश्वास नहीं करेगा. एक ने तो यहां तक कह दिया कि इस तरह के ऐप्स को बैन कर देना चाहिए.