सब जीतेंगे केवल योगी जी हारेंगे
अपूर्व भारद्वाज
यूपी में मोदी जीत रहे है... अखिलेश जीत रहे है ..प्रियंका जीत रही है...जयंत जीत रहे है..मायावती भी जीत रही है लेकिन हार योगी रहे है आप सोच रहे होंगे मैं यह क्या बकवास कर रहा हूँ पर पूरी पोस्ट पढेंगे तो समझ जायंगे की कल याने 10 जनवरी को पूरे यूपी में एक साथ चुनाव हो जाए तो रिजल्ट क्या होने जा रहा है
राजनीति में अक्सर यह देखा जाता है कि जीत कौन रहा है मतलब मतदाता किसको वोट देना चाह रहा है लेकिन रिवर्स डाटा विश्लेषण में यह देखा जाता है कि मतदाता किसको हराना चाहता है तो एक बात तय मानिये की वो योगी को हराना चाहता है भले ही चाहे कोई भी जीत जाए,यूपी में योगी के खिलाफ एक अजीब सा गुस्सा और निराशा है जो बहुत कम लोगो को दिख रहा है
कल यूपी में मोदी इसलिए जीत रहे क्योकि योगी 180 पार नही कर पा रहे है अखिलेश इसलिए जीत रहे है क्योंकि समाजवादी पार्टी लगातार 3 चुनाव हार के बाद सबसे बडी पार्टी बन सकती है प्रियंका इसलिए जीत रही है कि 1 दशक में पहली बार कांग्रेस वोट शेयर दो अंक में आ सकता है भले ही सीट उसकी कम आए मायावती इसलिए जीत रही है कि सीटे कम हो रही है पर उनकी वोट और अस्तित्व तीसरे नंबर पर बना रह सकता है और चुनाव के बाद सरकार बनाने में वो महत्वपूर्ण रोल निभा सकती है जयंत जीत रहे है क्योंकि पश्चि यूपी में जाट और किसान राजनीति का फिर से उदय हो रहा है
अगर कुछ खास नही बदला तो आज से ठीक 2 महीने बाद 10 मार्च को भी यही परिणाम आ सकता है पर पंजाब की एक घटना ने जैसे वँहा पूरे समीकरण बदल दिए है हो सकता है कोई घटना यूपी में हो जाए तो पूरा चुनाव ही बदल जाए क्योंकि राजनीति और चुनाव में 1 दिन भी बहुत होता है और अभी तो 1 महीने से ज़्यादा का समय है तो दोस्तो अभी असली राजनीति आपने कँहा आंकी है अभी तो पिक्चर बाकी है 😊