सपा नेता को अलीगढ़ से नहीं मिला टिकट तो पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर बीजेपी, सपा, बसपा सहित तमाम राजनीतिक दलों ने टिकट बांटने भी शुरू कर दिए हैं. हालांकि इस टिकट बंटवारे को लेकर कई जगह विरोध की आवाज़ें भी सुनी जा रही हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यालय में देखने को मिला. यहां एक व्यक्ति ने सपा कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने वक्त रहने उसे रोक दिया.
इस शख्स ने अपना नाम ठाकुर आदित्य बताया है. उसका कहना है कि वह छर्रा अलीगढ़ (Aligarh Assembly Seat) से वो टिकट मांग रहा था, लेकिन उसे टिकट नहीं दिया गया. उसका कहना है कि वह सपा कार्यकर्ता के रूप में लगातार पांच साल से जमीन पर मेहनत कर रहा है, लेकिन पार्टी ने किसी और को टिकट देने की घोषणा कर दी है. बता दें कि सपा ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में अलीगढ़ से जफर आलम को टिकट देना का ऐलान किया था.
बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के गठबंधन ने शनिवार को यूपी चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, सभी उम्मीदवार जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले आरएलडी के सदस्य हैं.
वहीं इससे पहले दोनों दलों ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. कुल 29 प्रत्याशियों की इस सूची में सपा के 10 और रालोद के 19 उम्मीदवार थे.