सावधान! यहां मौत बनकर दौड़ रही है बिजली
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: करीब एक वर्ष से लोगों के सिर पर मौत बनकर झूल रहे हैं हाई वोल्टेज तार विद्युत विभाग बना मौत का सौदागर, विद्युत विभाग को कई बार स्थानीय लोगों ने विद्युत पोल और तार को दुरुस्त करवाने के लिए कहा गया मगर कान में जूं तक नहीं रेंगी।किशन कुमार पुत्र धवन कुमार लोरपुर ताजन ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि,जिला मुख्यालय की विद्युत व्यवस्था राम भरोसे हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं फिर इनके पास सारी व्यवस्थाएं हो जाएंगे।
पीड़ित ने बताया कि मेरा मकान राज्य राजमार्ग 5 के किनारे है, जिसके किनारे से 11000 के०वी० विद्युत का तार गया हैं, उन्हीं ख्मभों से हमारे पूरे क्षेत्रवासियों को विद्युत आपूर्ति की जाती है।एक वर्ष पूर्व गन्ने से लदी ओवरलोड ट्राली ने विद्युत पोल तोड़ दिया था, विद्युत विभाग की लापरवाही वहां दोबारा विद्युत पोल लगाना जरूरी नहीं समझा। बिना लगाये ही तारों को और तान कर विद्युत का संचालन हो रहा था, फिर दोबारा 3 दिन पूर्व दूसरे विद्युत पोल को भी एक गाड़ी ने तोड़ दिया।
जिससे कि हाई वोल्टेज तार सड़क पर झूलता हुआ नजर आ रहा है और खतरे को दावत दे रहा है कई बार संबंधित अधिकारियों से बात की गई इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। मैरैल अकबरपुर जेई से बातचीत पर उन्होंने बताया कि एसडीओ को पत्र देकर मेंटेनेंस की मांग की गई है। एसडीओ से जब इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इससे जाहिर होता है कि विद्युत विभाग कार्य करने की कितनी इच्छुक है।