आगरा में मंदिर तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, विरोध कर रहे लोगों को थाने ले गई पुलिस
आगरा: ताजमहल के शहर आगरा (Agra News) में सोमवार देर रात नगर निगम की टीम सुल्तानगंज की पुलिया पर स्थित मंदिर (Temple demolition) को हटाने के लिए पहुंची. मंदिर तोड़े जाने की खबर मिलने पर कुछ हिंदूवादी संगठन के लोग वहां पहुंच गए और नगर निगम के कर्मचारियों के सामने भिड़ गए.
यहां न्यू आगरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सुल्तानगंज की पुलिया पर एक मंदिर बना हुआ है. बीते दिनों नगर निगम की मीटिंग में तय किया गया कि मंदिर को रोड से हटाकर पास में ही शिफ्ट कर दिया जाए. वहां मंदिर के लिए नई जगह भी दे दी गई.
इसके बाद सोमवार देर रात नगर निगम की टीम पहुंची और सब्बल, सरिया और हथौड़े की मदद से मंदिर को तोड़ने का काम शुरू कर दिया. हालांकि मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नगर निगम का जमकर विरोध किया. इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों व हिंदूवादियों में काफी देर तक नोंकझोक हुई. प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम व मेयर नवीन जैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मंदिर तोड़े जाने का विरोध उग्र होता देख कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी खबर दी. जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कई हिंदूवादी नेताओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
सहायक नगरायुक्त अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस रोड पर दो मंदिर थे. एक मंदिर को पुजारी के द्वारा खुद ही शिफ्ट कर दिया गया, जबकि दूसरे मंदिर को शिफ्ट करना बाकी था. मंदिर के लिए अलग से स्थान दे दिया गया है. इससे पहले कई बार इनसे मूर्तियों को हटाने के लिए अपील की जा चुकी है, लेकिन मूर्तियां नहीं हटाई गई, जिसके बाद हमने यह एक्शन लिया है.