ट्रॉफिक से बचने के लिये बीच सड़क पर न्यूड हो गई ये मॉडल
मशहूर होने के लिए के कुछ लोग ऐसे ऐसे कारनामे कर जाते हैं, जिसकी कल्पना करना भी आम आदमी से मुश्किल होता है। लेकिन इन लोगों को बाद में इसका जुर्माना भी भरना पड़ता है। ब्राजील की एक मॉडल ने मशहूर होने के लिये कुछ ऐसा ही कारनामा कर डाला जिसके बाद उसे सलाखों कें पीछे जाना पड़ा।
ये मॉडल वहां पाउडर क्वीन के नाम से मशहूर है। इसने साओ पाउलो की सड़क पर ट्रॉफिक से बचने के लिये अजीबोगरीब कारनामा कर डाला। मॉडल ने ट्रॉफिक में फंसने से बचने के लिये अपने आधे कपड़े उतार दिये और भीड़ के सामने सेमी न्यूड हो गई। मॉडल को लगा कि उसके न्यूड होने से लोग उसे देखने के लिये रास्ता देंगे। वो सेमी न्यूड होकर बाइक चला रही थी। पुलिस ने जब मॉडल को इस हालत में बाइक चलाते हुए देखा तो उसे गिरफ्तार कर लिया।
जब पुलिस ने मॉडल को रोका तो उसने बचने के लिए अपने बाकी कपड़े भी उतार दिये और पूरी न्यूड हो गई। मॉडल ने ऐसी हरकत इसलिये की ताकि पुलिसवाले उसे इस हालत में देखकर उसपर अट्रैक्ट हो जाये और वो मौका देखकर फरार हो जाये। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मॉडल के खिलाफ एक तो ट्रॉफिक तोड़ने का आरोप लगा है और दूसरा पुलिसवालों को संबंध बनाने के लिये उकसाने का आरोप लगा है।
इस मॉडल का असली नाम फ्लेविया तमायो है लेकिन वह 'पाउडर क्वीन' के नाम से मशहूर है। पुलिस ने इसके बारें में जब पूरा रिकॉर्ड देखा तो होश उड़ गये। ता चला कि वह एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े एक गैंग का हिस्सा है। पुलिस के मुताबिक राजधानी ब्रासीलिया और इसके आस-पास के इलाकों में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर इस गैंग की महिलाएं ड्रग्स की सप्लाई करती हैं और जिस्मफरोशी का धंधा भी करती हैं।