पुलिस कांस्टेबल के पद पर रहते उपनिरीक्षक के पद पर राजीव की हुई तैनाती परिजनों में खुशी
अम्बेडकर नगर। प्रशिक्षण पूरा करने वाले उप निरीक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति का रास्ता साफ होने पर अभ्यार्थियों में दरोगा बनने की आस जग गई परिजनों में खुशी का माहौल रहा।
शासन के द्वारा 2016 में उप निरीक्षक की तैनाती को लेकर आदेश जारी हुआ था जिसके बाद लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता ट्रेनिंग आदि में 39 अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी गई थी। जिसमे 4 महिला उपनिरीक्षक भी रही।परीक्षण पूरी करने के दौरान सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उप निरीक्षक पद पर रोक लगा दी गई जिसके बाद सभी अभ्यार्थियों को घर वापस आना पड़ा शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी अभ्यार्थियों के परिजनों में खुशी का माहौल है।
बता दे अम्बेडकर नगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा(बड़का रकबा)निवासी किसान श्री लालचंद वर्मा के घर पैदा हुए राजीव वर्मा 28 बचपन से ही काफी मेहनत करते रहे इसी दौरान पुलिस की भर्ती में कांस्टेबल के पद पर जनपद मऊ के हलधरपुर थाने में तैनाती हुई 2016 की बैकेन्सी में उपनिरीक्षक के पद के लिए तैयारी कर दी।
उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगा दी है जिसके बाद राजू वर्मा के द्वारा हार नहीं मानी गई वह लगातार पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्य करते रहे आखिर मेहनत रंग ला ही गई आखिर वह दिन आ ही गया सुप्रीम कोर्ट के आदेश आते ही परिजनों में खुशी का माहौल छा गया तो वही गांव वालों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया