लाखों रूपये उधार लेकर चंपत हुआ पड़ोसी, पत्नी भी गायब है, दिव्यांग पति ने पुलिस से लगाई गुहार
हरियाणा के रोहतक जिले में एक दिव्यांग पति पुलिस स्टेशन में गुहार लगा रहा है कि उसके पड़ोसी ने उसकी पत्नी को कहीं छिपा दिया है और उसने मुझ से लाखों का उधार ले रखा है वह भी लेकर चंपत हो गया है। पति का कहना है कि एक युवक की पत्नी को अन्य युवक चुपके से अपने साथ लेकर चला गया है। आरोपी पर पीड़ित युवक का 9 लाख रुपए का उधार भी है। मामला हुमायूंपुर गांव का है।
पीड़ित पति ने थाना आईएमटी में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए पत्नी की तलाश की मांग की है। पुलिस को उसने बताया है कि आरोपी ने उसकी पत्नी को कहीं छिपाकर रखा है। थाना आईएमटी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी।
पिछले तीन साल से वह लकवाग्रस्त है। गांव के ही एक युवक पर उसकी 9 लाख रुपए की उधारी है। युवक का उसके घर आना-जाना भी था। आरोपी मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पत्नी को चुपके से अपने साथ ले गया। आसपास के गांवों में उसकी तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। आरोपी ने पत्नी को कहीं पर छिपा दिया है। आरोपी उधार के पैसे नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने यह कदम उठाया है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि बुधवार सुबह जब वह जगा तो उसे घर का दरवाजा खुला मिला। शक हुआ तो घर में पत्नी को आवाज लगाई, लेकिन वह नहीं मिली। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। महिला का भी पता लगाया जा रहा है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उससे महिला को बरामद किया जाएगा।