बकरियों की तलाश में पुलिस परेशान! मालिक बोला- वही मेरे जीने का सहारा, कैसे भी ढूंढ दीजिए
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बगीचा पुलिस इन दिनों बकरियों की तलाश में परेशान है. बकरी मालिक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि कैसे भी उसकी बकरियां ढूंढ दी जाएं. क्योंकि उसके जीवन-यापन का वही सहारा हैं.
बगीचा पुलिस ने बकरी चोरी का मामला भी दर्ज कर लिया है. हालांकि शिकायत दर्ज होने के 24 घंटों तक गायब, बकरा और बकरियों की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी थी. बकरी मालिक ने एक शख्स पर चोरी का शक जताया है पुलिस जल्द ही उससे भी पूछताछ कर सकती है.
दातुपानी के रहने वाले मनरखन यादव ने सोमवार को बकरी चोरी की शिकायत की है. मनरखन ने बकरियों की तलाश जल्द करने की गुहार लगाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं ग्राम कामारिमा दातुनपानी का रहने वाला हूं.
खेती किसानी का काम करता हूं. बीते 9 जनवरी को शाम करीब 6 बजे अपने सभी बकरा, बकरी, खस्सी को घर में बंद कर खाना खाने घर के अंदर चला गया और घर में सो गया. इसके बाद 10 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे सोकर उठा तो देखा कि 5 बकरी, 3 बकरा, 4 नग खस्सी गायब थे.
मनरखन ने बताया कि ‘गायब बकरा, बकरी व खस्सी की कीमत करीब 60,000 रुपए है. उन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति रात के अंधेरे में चोरी कर ले गया है. आसपास पता तलाश किया, कहीं पता नहीं चला.
मनरखन ने बताया कि बीते 8 जनवरी को ग्राम बगडोल का रहने वाला कुर्बान खान मेरे घर खस्सी बकरा खरीदने आया था, जिससे 2 खस्सी और 1 बकरा का 25000 रुपयों में सौदा हुआ था. कुर्बान खान बकरी बेचने का धन्धा करता है, मुझे शक है कि कुर्बान खान रात में मेरा बकरी, बकरा, खस्सी चोरी कर ले गया है.’ पुलिस ने मनरखन की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.