दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, पीड़िता ने आला अधिकारियों से की शिकायत
गणेश मौर्य
अंबेडकरनगर :अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़ित पिंटू वर्मा पुत्र वंश राज वर्मा निवासी सारंगपुर विलनवां ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया की गाटा संख्या (1177 )में विपक्षी सुशीला देवी पत्नी हरिवंश चौहान द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।
रोकने पर महिला द्वारा भद्दी भद्दी गालियां और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित ने अकबरपुर एसडीएम पंकज जयसवाल को शिकायती पत्र देकर जमीन की पैमाइश की बात कही है जिस पर एसडीएम द्वारा स्थानीय थाने को यथास्थिति बरकरार रहने का आदेश दिया है। पीड़ित ने बताया कि अपने बैनामे का कागज लेकर सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाते लगाते थक गया हूं
अब उसे लगने लगा है कि योगी सरकार में भी उसे न्याय मिल पाना बड़ा ही मुश्किल है या कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है उसने बताया कि 2002 में गाटा संख्या 1177 बैनामा बंसराज वर्मा पुत्र झपसी प्रसाद वर्मा के नाम पर जमीन है। उसके बावजूद बिना पैमाइश के ही जमीन को हल्का लेखपाल द्वारा गलत तरीके से लिख कर दे दिया गया कि हमारी जमीन वहां नहीं है हालांकि उससे पूर्व में लेखपाल द्वारा रिपोर्ट भी लगाई गई है कि 1177 बंसराज वर्मा की जमीन है। बैनामे कागज के साथ भूलेख मे का नाम भी दर्ज हैं परन्तु गांव के ही कुछ दबंग ब्यक्ति हमारे जमीन को हडपने के लिए हमें अपने ही जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं।
पीडिता अपनी फरियाद लेकर कई बार समाधान दिवस मे गई सक्षम अधिकारियों द्वारा पीडिता को कब्जा दिलाने की बावत कह कर भी वह अपनी जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रही हैं। स्थानीय पुलिस एवं तहसील कर्मचारी विपक्षी के साजिश मे हैं परन्तु अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। अहिरौली थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट दी गई है कि बंसराज वर्मा पुत्र झपसी प्रसाद वर्मा की जमीन नहीं है।