मां के हाथ बांधकर नाबालिग किशोरी से किया गैंगरेप, पुलिस ने नही सुनी फरियाद तो...
हरदोई के बेनीगंज कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर नाबालिग से गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. गैंगरेप के इस मामले में तीन आरोपियों के नाम हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है.
बेनीगंज में दर्ज कराई गई एफआईआर में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी 13 साल की बहन अपनी मां के साथ 21 नवंबर 2021 को शौच के लिए गांव के बाहर गई हुई थी. वहीं पर गांव के ही अखिलेश, अमित और कमलेश मिल गए. आरोप है कि उसकी मां को इनलोगों ने पकड़कर रस्सी से बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद ये आरोपी उसकी बहन को बाग में गए और बलात्कार किया.
वारदात के बाद किसी तरह से किशोरी अपनी मां के पास पहुंची और उसके रस्सी से बंधे हाथ खोले और मां के मुंह से कपड़ा निकाला. मां और बेटी ने गांव में लौटने के बाद इस वारदात की जानकारी परिजनों को दी. तब महिला अपनी बेटी को लेकर परिजनों के साथ बेनीगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने गई. आरोप है कि वहां पर दारोगा ने संबंधित व्यक्तियों से सुलह समझौता करने की बात कहकर उसे चलता कर दिया.
परिजनों का कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी शिकायती पत्र दिए, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में विवेचना व कार्यवाही की जा रही है.