कार में जिंदा जले युवक की गई थी हत्या, पर्दा उठते ही उड़ गए पुलिस के होश
हरियाणा के रोहतक जिले के कुछ माह पहले दूध का कारोबार करने वाले युवक की गाड़ी में आग लग गई थी और वह जिंदा जल गया था। बहुत खोजबीन के बाद सामने आया कि अवैध संबंधों के चलते उसकी पत्नी ने अपनी मौसी के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी और उसकी कार को सुनसान रोड पर ले जाकर उसमे आग लगा दी थी ताकि ये दुर्घटना लगे। अब बिलकुल ऐसा ही मामला दिल्ली से सटे सोनीपत क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर से आया है। यहां के एक युवक राकेश की माैत कार में जलकर हो गई थी। लेकिन अब सामने आया है कि राकेश की मौत जलकर नहीं हुई थी बल्कि उसकी हत्या करके शव को कार में डालकर जलाया गया था।
आरोपितों ने राकेश की हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को कार की ड्राइविंग सीट पर बैठाकर आग लगा दी थी। सीएनजी लगी होने के कारण पुलिस मौत को हादसा मानकर चल रही थी। मृतक डेयरी संचालक के भाई ने कार की स्थिति को देखकर हादसे के बाद कार में आग लगने की आशंका जताई थी। पुलिस ने रोडवेज में डेयरी संचालक की पीट-पीटकर हत्या करने और कार डालकर जलाने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उनको रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।
गांव मेहंदीपुर निवासी राकेश उर्फ फुलकवार (34) 25 दिसंबर की शाम को अपनी आई-20 कार लेकर मुरथल एक शादी समारोह में आया था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा था। परिवार के लोग परिचितों से उसके बारे में जानकारी करते रहे। अगले दिन 26 दिसंबर की सुबह जब कुमासपुर के ग्रामीण नांदनौर रोड पर पहुंचे तो उन्हें एक कार जली हुई हालत में मिली। कार में चालक सीट पर पर जला हुआ पड़ा था। जिस पर उन्होंने राई थाना पुलिस को अवगत कराया।
सूचना के बाद राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार व बहालगढ़ चौकी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि कार मेहंदीपुर के राकेश उर्फ फुलकवार की है। शव बुरी तरह जलने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा था। जिस पर पुलिस ने राकेश के स्वजनों को मौके पर बुलाया। अपनी कार के अंदर शव मिलने के चलते राजकुमार ने शव अपने भाई राकेश का होने की बात कही।
राजकुमार ने बताया कि उसका भाई शादी समारोह में मुरथल गया था। वहां से न आने के कारण देर रात उन्होंने राकेश के पास फोन किया था, लेकिन उसके नंबर पर संपर्क नहीं हो सका। सुबह को पुलिस ने उनकी कार के जली हालत में मिलने की जानकारी दी थी। राजकुमार ने अंदेशा जताया था कि उसके भाई की कार आगे किसी वाहन में टकरा गई। जिसके चलते कार में आग लग गई। इसी कारण उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि राकेश की कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई थी। जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसको लेकर राकेश की डंपर पर सवार युवकों से कहासुनी हो गई। झगड़े बढ़ने पर डंपर सवार युवकों ने राकेश को पीट-पीटकर मार डाला। उसके बाद हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसका शव ड्राइविंग सीट पर रख दिया और कार को आग लगा दी।
सुबह को लोगों को यही लगा कि सीएनजी कार का हादसा होने पर आग लगी होगी। उसमें जलकर राकेश की मौत हुई होगी।पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों मुरथल के देवेंद्र व मयूर विहार के अंजीत को किया गिरफ्तार कर लिया है। उनको दोपहर को न्यायालय में पेश किया जाएगा।