किसानों के लिए खुशखबरी: मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने से मिलेगा इनाम, जानिए कैसे?
हरियाणा के नूंह जिले के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के किसानों के लिए खुशखबरी दी है. उन्होंने एलान किया है कि 31 जनवरी तक ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल' पर आवेदन करने वाले किसानों को इनाम दिया जाएगा. यह घोषणा उन्होंने जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेते समय की है.
किसानों को मिलेगा इनाम
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिले के सात खंडों में पांच-पांच इनाम निकाले जाएंगे. मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को सीएससी के जरिए पुरस्कार दिए जाएंगे. यह इनाम देने के लिए ड्रा निकाला जाएगा. शक्ति सिंह का यह भी कहना है कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना किसानों के लिए अनिवार्य है. साथ ही पोर्टल पर पंजीकरण होने से सरकार को योजनाएं बनाने में सहायता मिलती हैं. पंजीकरण कराने से किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.
जिला उपायुक्त ने की किसानों से अपील
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि जिले में 864 सीएससी सेंटर संचालक है, जो बेहतर कार्य कर रहे हैं. जिले के किसान कुछ फसलों को एमएसपी पर बेचने के लिए उनका पोर्टल पर पंजीकरण करा लेते हैं. जबकि सभी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर कराना अनिवार्य है. इसके साथ उन्होंने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने के लिए अवश्य भागीदारी लें. इस पोर्टल के प्रति किसानों के मन में जो भ्रम है, उसे हटाकर किसानों को सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.