अम्बेडकर नगर: चुनाव के दौरान किये वादों को धरातल पर नही उतार पाए प्रधान जी!
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर : अकबरपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा वर्धावीरा ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पुष्पा प्रतिनिधि पवन ने अपनी पूरी ताकत और लोगों का विश्वास जीतकर चुनाव तो जीत लिया। चुनाव से पहले अपने चमचों की फौज लेकर गांव के हर दरवाजों पर विकास के साथ-साथ सलामी ठोकते नजर आ रहे थे।
चाय की दुकानों पर प्रधान जी चाय भी पिला रहे थे और सुबह शाम चुनाव जीतने के लिए सलामी भी ठोकते थे। गांव की भोली भाली जनता को यह भरोसा हो गया कि अब मेरे गांव को दूसरा मोदी मिला है बहुत अच्छा और ईमानदार गांव का प्रधान गली कुची में साफ सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी नालियों में जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी, जो भी सरकारी काम होंगे गुणवत्तापूर्ण होंगे ,
मगर ऐसा नहीं हुआ क्योंकि 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात। गांव की जनता ने बताया कि नाली नाला खुद साफ करना पड़ता है गांव के प्रधान ने गांव को नर्क बना दिया है 5 वर्ष नर्क की जिंदगी जीना पड़ेगा ग्रामीणों ने कहा कि जिसके लिए प्रधान को वोट दिया था मगर अब 5 साल खुद कोसने के अलावा हम सब कुछ नहीं कर सकते। साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधान से कई बार कहा जाता है
मगर एक कान से सुनते हैं दूसरे कान से निकाल देते हैं। स्वच्छ भारत मिशन को सफाई प्रधान के सफाई कर्मी ने पलीता लगाकर रख दिया है। गांव में चारों तरफ गंदगी पसरी पड़ी है। गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं। जिसकी वजह से गांव में संक्रामक बीमारी फैलना का खतरा बढ़ता जा रहा है। फिर भी सफाई कर्मचारी गांव की हालत की सुध लेने तक नहीं आते हैं।
सफाई को लेकर मीडिया की बातचीत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन ने कहा कि सफाई की किसी प्रकार की समस्या नहीं है नाली निर्माण के बारे में पूछा गया तो करें मानक के विपरीत नहीं हो रहे कार्य,अब बड़ा सवाल ग्रामीण झूठे,, या गांव का प्रधान झूठा,, या मीडिया के कैमरे में कैद हुई तस्वीरें झूठी।
दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट पड़ी है। आरोप है कि सफाई कर्मचारियों के गांव में न आने की वजह से कीचड़ रास्तों पर पसरा पड़ा है और जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। आसपास रहने वाले परिवारों का घरों में रुकना दुर्भर हो गया है। गंदगी से दुर्गंध उठ रही है।