सगाई के बाद मंगेतर ने होटल में कई बार बनाए संबंध, चरित्र पर शक करते हुए तोड़ दी शादी
राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां बाड़मेर की रहने वाली एक युवती ने ज्योति नगर थाने में एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया हैं। आरोपी बाड़मेर में एलडीसी के पद पर तैनात है। दोनों की एक साल पहले सगाई हुई थी। युवक ने पीड़िता के साथ कई बार संबंध बनाए, लेकिन कुछ दिन पहले चरित्र पर शक करते हुए शादी तोड़ दी।
ज्योति नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की। देर रात आरोपी को बाड़मेर से गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती के साथ संबंध बनाने 3-4 बार जयपुर आया था। वहीं, सगाई तोड़ने के बाद समाज के सामने सगाई में लिया सामान भी लौटा दिया था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
ज्योति नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि पीड़िता बाड़मेर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती है। जो जयपुर में किराए से रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। रेप करने का आरोपी 29 साल का है और बाड़मेर का ही रहने वाला है। पिछले साल अप्रैल में पीड़िता और आरोपी की सगाई हुई थी। सगाई के बाद उसका मंगेतर 3-4 बार जयपुर आया। शादी का झांसा देकर ज्योति नगर इलाके के होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए।
कुछ दिन पहले ही आरोपी ने युवती के चरित्र पर आरोप लगाकर शादी करने से इनकार कर दिया। आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद युवती ने परिजनों को सारी बात बताई। ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कल देर रात को आरोपी को बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।