स्कूल के कमरे से आ रही बच्ची के रोने की आवाज, मां ने धक्का देकर खोला दरवाजा तो उड़ गए होश
करौली। छुट्टी के बाद जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो माँ को चिंता हुई और वह अपने ही गांव के स्कूल में लेने के लिए चल दी। उसे नहीं पता था कि कोई बुरी वारदात उसका इंतजार कर रही थी। जैसे ही मां स्कूल पहुंची तो देखा स्कूल तो बंद है लेकिन कक्षा के एक कमरे से बच्ची के जोर जोर से चीखने और रोने की आवाजे आ रही हैं।
मां ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। शिक्षक बच्ची को अपना शिकार बना चुका था और बच्ची खून से लथपथ थी। ये घिनौना मामला राजस्थान के करौली से सामने आया है। जहां पर छठी कक्षा की नाबालिग बच्ची के साथ उसके शिक्षक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मां की शिकायत पर आरोपी को शिक्षक को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान में करौली जिले के हिंडौन सिटी में एक निजी स्कूल के क्लास रूम में छठी कक्षा की नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने दुष्कर्म किया। शिक्षक ने छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने से छुट्टी होने के बाद स्कूल में रोका था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंडौन सिटी पुलिस थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि चार जनवरी को 10 साल की नाबालिग छात्रा सुबह नौ बजे स्कूल गई थी। शाम चार बजे स्कूल में छुट्टी हो गई, लेकिन वह साढ़े चार बजे तक घर नहीं पहुंची तो उसकी मां तलाशते हुए स्कूल पहुंची। स्कूल के सभी कमरे खुले थे।
एक कमरे का दरवाजा बंद था। वह कमरे के बाहर खड़ी हुई तो अंदर से बच्ची के रोने की आवाज आई। जोर से धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। अंदर पहुंचकर पीड़िता की मां ने देखा कि शिक्षक धनराज मीणा बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था और छात्रा रो रही थी।
इसी बीच, मौका पाकर धनराज फरार हो गया। छात्रा ने मां को बताया कि शिक्षक ने उसे गणित विषय में कमजोर होने की बात कह कर ट्यृशन पढ़ाने के लिए रोका था। इसके बाद जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने छात्रा की मां की रिपोर्ट के आधार पर पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। फरार शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें यह पहला मामला नहीं है इससे पहले कोटा के दीगोद में उर्दू पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया था। दीगोद के एक मदरसे में बच्चों को रामपुरा इलाके का अब्दुल रहीम (43 ) नामक शिक्षक बच्चों को उर्दू पढ़ाता था।
मौका पाकर उसने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। दीगोद पुलिस थाना अधिकारी रमेश ने बताया कि पीड़िता के स्वजनों ने 13 नवंबर, 2021 को शिकायत की। इसके अगले दिन जांच के बाद पुलिस ने अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया। वह मदरसे के एक कमरे में रहता था। पीड़िता के स्वजनों ने आरोप लगाया कि ट्यृशन पढ़ने गई छह साल की बच्ची से अब्दुल रहीम ने दुष्कर्म किया था।