जिंदा पति के कर दिये कई टुकड़े, बिल्ली को खिला दी अंगुलियां
30 वर्षीय मशहूर रशियन रैपर को उसकी पत्नी ने ही मार डाला था। अपने इस गुनाह को छिपाने के लिये उसने पुलिस को बताया था कि दवा के ओवरडोज लेने के कारण उसके पति की मौत हो गई। लेकिन अब जांच में दिल को दहलाने वाला खुलासा हुआ है।
इस रैपर का असली नाम एलेंग्जेंडर यूशको था। रैपर की मौत जुलाई 2020 को सेंट पीटर्सबर्ग में उसके घर पर ही हुई थी। पहले उसकी मौत के बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं था लेकिन अब रिपोर्ट सामने आयी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब रैपर की पत्नी उसकी हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े कर रही थी तब भी रैपर की सांसे चल रही थी। नये एविडेंस में ये खुलासा हुआ कि उस वक्त रैपर सांस ले रहा था जब उसकी पत्नी इस खौफनाक हरकत को अंजाम दे रही थी।
रैपर की पत्नी मरिना कोखल ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि उसने पति की बॉडी को काटकर फ्रिज में रख दिया था। मरिना ने अपने सुबूतों को छिपाने के लिये पति की अंगुलियां बिल्ली को खाने के लिये दे दी थी और बाकी के अंगों को वो कहीं ठिकाना लगाने का प्लान बना रही थी।
आरोपी मरीना को पुलिस ने उस वक्त शक के तौर पर जेल में बंद कर दिया था। लेकिन कुछ महीनों के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया। अब जाकर पूरा मामला सामने आया। मरीना कोखल ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए कोर्ट में बताया कि उसके पति का अफेयर 26 वर्षीय फैन नादिया रोमानेंको के साथ चल रहा था। जब उसे अपने पति की इस बेवफाई के बारें में पता चला तो उसने पति को इतनी दर्दनाक मौत दी।