'मेरी भी हो सकती है हत्या, सपा से गठबंधन खत्म करने का डाला जा रहा दबाव'
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले सियासी बयानबाजी और आरोपों का दौर जारी है. इस बीच अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel) ने अपनी बेटी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के पति आशीष पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब से मैंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है, तब से मुझे परेशान किया जा रहा है. मुझ पर गठबंधन को खत्म करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
इसके साथ कृष्णा पटेल ने कहा कि कल बिना किसी सूचना के मेरे खातों को सील कर दिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरी हत्या कराई जा सकती है. इसके साथ कृष्णा पटेल ने अपने पति की हत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है.
इसके साथ कृष्णा पटेल ने कहा कि कभी मुझसे कहा जाता है कि सपा से गठबंधन तोड़ लीजिए, तो कभी क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है. यही नहीं, कभी कहा जाता है कि जातिगत जनगणना की बात मत कीजिए, तो कभी पति (अपना दल के संस्थापक स्व. सोनेलाल पटेल) की मौत की सीबीआई जांच की मांग नहीं करने के लिए दबाव डाला जाता है. इसके साथ उन्होंने कहा कि मुझे अलग अलग नंबरों से फोन करके मेरा स्थान पूछा जाता है.
वहीं, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि जिस प्रकार मेरे पति की हत्या हुई और मैं सीबीआई जांच की मांग नहीं करूंगी, तो मेरी भी हत्या हो सकती है. मैं अपने पति की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करती हूं. वहीं, उन्होंने बताया कि मैंने डीसीपी को पहले खबर दी और लेटर दिया था. साथ ही बताया था कि मेरे पति की जैसे हत्या हो गयी है, वैसा मेरे साथ भी हो सकता है. मैं 10 साल से सुरक्षा मांग रही हूं, लेकिन मुझे सुरक्षा नहीं मिली रही है.