बाप ने अपनी बड़ी बेटी से की हैवानियत, तो चाचा ने छोटी के साथ किया ऐसा...
अंबाला। बदलते परिवेश में रिश्तों की विश्वसनीयता पर आंच आ रही है। क्षणिक सुख व स्वार्थ के चलते लोग आए दिन रिश्तों को कलंकित कर रहे हैं। हरियाणा में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें अपनों ने ही रिश्तों को तार-तार किया है। अब हरियाणा में रिश्तों को कलंकित करती शर्मनाक वारदात अंबाला से सामने आई। यहां 13 साल की बच्ची के साथ उसके पिता द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं जब इसकी जानकारी चाचा को लगी तो उसने भी छोटी भतीजी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। कई बार विरोध किया, लेकिन दोनों नहीं मानें। किसी तरह से थाने में जानकारी दी। अब चाचा और पिता सलाखों के पीछे हैं।
पिता पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने वाले हैवान पिता ने 13 साल की बेटी से न केवल दुष्कर्म किया बल्कि आठ साल की छोटी बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की। छोटी बेटी के साथ चाचा ने भी छेड़छाड़ की। बच्ची विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। इन बच्चियों की की पीड़ा को देखते हुए आसपास के लोगों ने थाने में शिकायत दी। महिला थाने की टीम ने जब दोनों बच्चियों से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया। बच्चियों को जिला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया। टीम ने दोनों को शेल्टर होम में भेज दिया था। पुलिस ने सोमवार को पिता और चाचा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार अंबाला शहर की एक कालोनी में रहने रहने वाली दोनों बच्चियों की मां ने करीब छह साल पहले पंचायती तौर पर तलाक ले लिया था। उसने अंबाला शहर में ही किसी दूसरी कालोनी में रहने वाले व्यक्ति से शादी कर ली थी। महिला दूध पीते अपने बेटे को ले गई थी, लेकिन पति ने दोनों बेटियों को देने से इंकार कर दिया था।
मामला उजागर होने के बाद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने न केवल बच्चियों से पूछताछ की बल्कि आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई और मामला सही पाया। इसके बाद बच्चियों को पहले शेल्टर होम भेज दिया गया। यहां बच्चियों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में बच्चियों ने मां के पास ही जाने की इच्छा व्यक्त की। कोर्ट में भी बच्चियों ने 164 के बयान में मां के पास ही जाने की बात कही। हालांकि बच्चियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद मां खुद भी थाने पहुंची। बच्चियों को उसके हवाले कर दिया गया।
महिला थाना प्रभारी दविंद्र कौर ने कहा कि आरोपित पिता और चाचा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों बच्चियों को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर उनकी मां के हवाले कर दिया गया है।