अखिलेश का CM योगी पर तंज- बाबा को टिकट नहीं दे रही BJP, तभी सपने में आ रहे भगवान
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर देश की सबसे बड़ी बहस Agenda उत्तर प्रदेश में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर खूब तंज कसा. इस दौरान उन्होंने दावा कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दे रही है, इसलिए यह सपने में भगवान के आने की बात कह रहे हैं.
दरअसल एजेंडा उत्तर प्रदेश (Agenda Uttar Pradesh) में अखिलेश यादव से पूछा कि आपके सपने में तो भगवान कृष्ण आ रहे हैं. आप राम-परशुराम वोट के लिए नहीं कर रहे हैं? इस पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘बात अधूरी नहीं होनी चाहिए. बीजेपी के लोग इनको टिकट नहीं दे रहे हैं.
हमारे बाबा मुख्यमंत्री जी को भारतीय जनता पार्टी टिकट नहीं दे रही. तो अक्सर हमें सुनने को मिलता है और अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि कभी यह यहां से लड़ेंगे, कभी वहां से लड़ेंगे. एक किसी व्यक्ति के सपने में भगवान आए और उन्होंने पत्र लिख दिया और उनके लिए टिकट मांगी.’
अखिलेश यादव बोले- ‘अगर भगवान किसी के सपने में आ रहे थे तो यह बात बीजेपी ने शुरू की. वैसे तो हर एक के सपने में कोई न कोई आता है. सवाल यह है कि मुख्यमंत्री को कोई टिकट नहीं दे रहा है. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है.’
वह जब सपा सुप्रीमो से पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टिकट का खतरा है, तो उन्होंने कहा, ‘वह टिकट मांग रहे हैं, तभी तो पत्र लिखा है.’ वह उनके गोरखपुर या अयोध्या से चुनाव लड़ने की खबर पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी उन्हें कहां टिकट देगी.
वहीं अखिलेश यादव खुद कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि यह पार्टी तय करेगी. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह टिकट नहीं मांग रहे हैं. वह पार्टी पर छोड़ रहे हैं कि पार्टी मुझे चुनाव लड़ाना चाहती है या चाहती है कि मैं चुनाव लड़वाऊं.