अयोध्या में CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी शिवसेना
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के बीच जोड़-तोड़ की कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश के हाइप्रोफाइल प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर भी कयासबाजी चल रही है. इन चुनावी चर्चाओं के अनुसार, योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या विधानसभा सीट (Ayodhya Assembly Seat) से चुनाव लड़ सकते हैं.
हालांकि, इस बाबत अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. दूसरी तरफ अयोध्या से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही वहां के साधु-संतों में भी उत्साह है. वहीं, शिवसेना ने भी अयोध्या और मथुरा में अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है. शिवसेना (Shiv Sena) यूपी विधानसभा चुनाव में 50 से 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कह कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 50 से 100 प्रत्याशी उतारने की योजना बना रही है. इनमें अयोध्या और मथुरा की सीटें भी शामिल हैं. उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने की बात से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि शिवसना अपने दम पर उत्तर प्रदेश के चुनाव मैदान में उतरेगी.
संजय राउत ने बताया कि उनकी पार्टी ने राम जन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और बलिदान भी दिया है. बकौल संजय राउत, हमलोगों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में उस वक्त अयोध्या का तीन बार दौरा किया जब आंदोलन अपनी तीव्रता खो रहा था. उन्होंने कहा कि शिवसेना मथुरा के प्रति लोगों की भावनाओं से भी अवगत है.