पूर्व CM हरीश रावत की सुरक्षा में सेंध, छुरा लेकर मंच पर पहुंचा अधेड़, जान से मारने की दी धमकी
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की वजह से पूरे देश में बवाल मचा है। वहीं, अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। हरीश रावत कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।
जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन समाप्त करने के बाद मंच से नीचे उतरे, तभी भगवा गमछाधारी एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया। और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। उसकी इस गतिविधि का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और माइक बंद कर दिया तभी आक्रोशित अधेड़ ने अचानक छुरा निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद मंच पर अफरा तफरी मच गई। कांग्रेस नेता प्रभात साहनी ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर युवक को पकड़ लिया और चाकू को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना की तस्वीरें सामने आई हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता इस पर आगे कार्रवाई करने के बारे में विचार कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर की मानें तो उधमसिंह नगर की पुलिस ने इस हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
यूएसनगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि हरीश रावत के कार्यक्रम में चाकू से हमले की कोशिश करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अब तक इस व्यक्ति की पहचान के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस हमले को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।