रेल की पटरी पर चलते हुए खेल रहे थे Free Fire दो भाई, ट्रेन से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत
राजस्थान के अलवर में शनिवार को दो सगे भाइयों की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई थी जिसमें अब सामने आया हैं कि दोनों भाई पटरी पर चलते हुए फ्री फायर गेम खेल रहे थे और उन्हें ट्रेन के आने का पता ही नहीं चला जिस कारण चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। छोटा भाई राहुल फ्री फायर खेलने का आदी था।
पिता रामकिशोर मीणा बार-बार कहते थे कि गेम मत खेला करो। तब वो अक्सर यही कहता था कि कभी-कभी खेलता हूं। बड़ा भाई लोकेश भी उसे फ्री फायर गेम खेलने से रोकता था। ASI सुरेंद्र ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों की मौत हो गई। उनका वहां पड़ा मोबाइल मिला, जिसमें गेम ऐप खुला हुआ था। बाद में पता लगा कि फ्री फायर खेल रहे थे।
शनिवार को हादसे वाले दिन राहुल के साथ लोकेश भी गेम खेलते हुए पटरी के पास चला गया। दोनों पटरी के साथ-साथ जा रहे थे। खेल में इतने खो गए थे कि ट्रेन के आने का पता नहीं लगा और चपेट में आए तो हवा में उड़ गए।
ट्रेन की चपेट में आने के बाद लोकेश पास के पोल से टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहुल दूर जाकर गिरा था। वह काफी देर तक घायल अवस्था में पड़ा रहा। लोगों को ट्रेन से कटने की सूचना मिली, तब परिजन वहां पहुंचे। तब तक राहुल की भी मौत हो गई।
राहुल व लोकेश के जीजा रवि ने बताया कि दोनों रूपबास में उनके साथ एक कमरे में रहते थे। रोजाना अन्य बच्चों की तरह पटरी के आसपास शौच करने चले जाते थे। जीजा ने बताया कि राहुल फ्री फायर गेम खेलता था। पिता के टोकने पर वह हर बार यही कहता था कि कभी कभार ही खेलती हूं।
हालांकि लोकेश गेम नहीं खेलता था। उस दिन वह छोटे भाई के साथ गेम में खो गया। लोकेश कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था। वहीं राहुल सेकेंड ईयर में पढ़ता था। लॉकडाउन लगने के बाद दोनों खुद के गांव चले गए थे, लेकिन करीब डेढ़ महीने पहले ही वापस रूपबास आए थे।