कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाए हैं तो ट्रेन में नो एंट्री, Indian Railway का नया फरमान
कोरोना वायरस (Coronavirus in india) संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए तमाम पाबंदियां लगाई जा रही हैं. इसी क्रम में दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 जनवरी, सोमवार से चेन्नई लोकल ट्रेन में उन्हीं लोगों को चढ़ने की इजाजत होगी, जिन्होंने कोरोना को दोनों वैक्सीन लगवाई हैं. दक्षिण रेलवे कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की बात कही है. रेलवे का कहना है कि बिना मास्क वाले यात्रियों पर 500 जुर्माना लगाया जाएगा.
Southern Railway ने एक ट्वीट में कहा है कि सोमवार से चेन्नई उपनगरीय (Chennai suburban-चेन्नई लोकल ट्रेन) में यात्रा के लिए नए प्रतिबंध लगाए गए हैं. रेलवे ने कहा है कि रेल यात्रियों को कोरोना को लेकर उचित व्यवहार (COVID Appropriate Behaviour) का पालन करना होगा.
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण और कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते में 6 जनवरी से कई तरह के प्रतिबंध लागू किए हैं. राज्य सरकार ने रेलवे को दिशा-निर्देश दिए हैं कि उपनगरीय ट्रेन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी.
राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद रेलवे ने भी सख्त नियम जारी किए हैं. रेलवे ने बयान में कहा है कि यात्रियों को यात्रा टिकट या मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) जारी कराने के दौरान वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. जिन लोगों के बाद वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट होगा उन्हें ही टिकट जारी किया जाएगा.