पूर्व IPS असीम अरुण के साथ रहे अफसरों को हटाए चुनाव आयोग, अखिलेश यादव ने बताई वजह
कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण (Aseem Arun) के भाजपा (BJP) में शामिल होने और उनके चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हमला बोला है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आशंका जताई है कि उनके संपर्क में पुलिस के कई बड़े अधिकारी हैं, क्योंकि इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है.
अखिलेश यादव ने कहा है कि वह चुनाव आयोग (Election Commission) से मांग करेंगे कि असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल जो भी अधिकारी कर्मचारी रहे हैं उन सभी को हटाया जाए. यदि ऐसा नहीं होगा तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठेगा.
गौरतलब है कि कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इसके बाद माना जा रहा है कि असीम अरुण को भाजपा उनके गृह जनपद कन्नौज से विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. इसको लेकर कई तरह की सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं और अखिलेश यादव ने भी इसी को लेकर बीजेपी पर सीधा निशाना साधना शुरू कर दिया है.
अखिलेश ने पत्रकारों से चर्चा में कहा है कि मैंने तो पंचायत चुनाव के समय ही कहा था कि ये चुनाव भाजपा की तरफ से पुलिस अधिकारी लड़ रहे हैं. आज मेरी वह बात सच साबित हो रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि असीम अरुण के बीजेपी में जाने पर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि असीम अरुण के साथ पिछले पांच साल में जितने अधिकारियों ने काम किया, उनकी पहचान कर चुनाव आयोग उन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से हटा दे. उन्होंने कहा कि अगर आयोग ऐसा नहीं करता है तो निष्पक्ष चुनाव कराने के दावों पर सवाल खड़े हो जाएंगे.