रोहतक में भगवान के घर चोरी, LED समेत CCTV कैमरे भी ले गए चोर
रोहतक में चोरों से लोग बहुत परेशान है। आये दिन कम से कम 10 चोरियां हो रही हैं। पुलिस का ढुलमुल रवैया चोरों को और अधिक हौंसला दे रहा है। अभी तक तो सिर्फ घरों में चोरी होने की वजह से लोग परेशान थे लेकिन अब रोहतक में भगवान भी परेशान है क्योंकि आये दिन उनके घर को भी चोर निशाना बना रहे हैं। कल झज्जर रोड स्थित मायना गांव शिव मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोर 50 हजार की नकदी, एलईडी व सीसीटीवी कैमरे भी चुराकर ले गए। एएसपी कृष्ण लोहचब ने मंगलवार दोपहर मौके का निरीक्षण किया। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गांव निवासी दिनेश ने दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी मोनिका गांव की सरपंच है। गांव में मुख्य रोड पर शिव मंदिर है, जहां बाबा बालकनाथ (25) तपस्या करते हैं। साथ में पुजारी भूदेव (60) भी रहते हैं। मंगलवार सुबह जब मंदिर की तरफ घूमने गया तो बाबा व पुजारी ने बताया कि रात को दरवाजा तोड़कर दो युवक 50 हजार की नकदी, एक एलईडी व सीसीटीवी कैमरे भी चुराकर ले गए।
दिनेश ने बताया कि सोमवार की रात दो युवकों ने हथियारों के बल पर दोनों को कमरे के अंदर बंधक बनाकर दूसरे कमरे में रखी अलमारी से 50 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। बदमाशों ने दोनों को अलग-अलग कमरों मे बंद कर दिया। शोर मचाने पर बाबा को जान से मारने की धमकी दी।
बदमाशों के जाने के बाद रात ढाई बजे बाबा ने कमरे के जाली के दरवाजे की जाली तोड़कर कुंडी खोली। दूसरे कमरे में गए तो सामान बिखरा मिला। चोर सीसीटीवी की डीवीआर और एलईडी भी ले गए। इसके बाद ग्रामीणों व सरपंच को घटना के बारे में सूचित किया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने इस मामले गांव सरपंच प्रतिनिधि के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा दोपहर करीब 12 बजे एएसपी कृष्ण लोहचब ने भी मंदिर में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस व मंदिर के पुजारी ने छानबीन की तो बाबा व पुजारी का मोबाइल फोन वहीं पर मिल गए। जबकि नकदी, एलईडी व कैमरों का सुराग नहीं लग सका।
गांव की महिला सरपंच के पति ने बताया कि बाबा बालकनाथ तीन साल से मंदिर में रह रहे हैं। वे ठंडे पानी के घड़े अपने ऊपर डलवाते हैं। इसके बाद तपस्या करते हैं। बाबा ने कुछ दानवीर लोगों के साथ मकर संक्रांति के आसपास भंडारा लगाने का निर्णय लिया था। इसके लिए 50 हजार की नकदी एकत्रित की थी। इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने कहा कि महिला सरपंच के पति की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।