Online Game की लत: नाबालिग ने घर से चुराए 17 लाख रुपये, 3 दोस्तों को दिए iPhone
ऑनलाइन गेम्स की लत में बच्चे अपने ही घरों में चोरी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ (Chandigarh) के मनिमाजरा में सामने आया है. जहां ऑनलाइन गेम (Online Game) की आईडी खरीदने के लिए फार्मा कंपनी के मालिक के बेटे ने ही अपने पिता के 17 लाख रुपये चोरी किए थे. पुलिस (Police) ने इस मामले में चार नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए एक आरोपी की पहचान बहलाना निवासी सूरज उर्फ विंटर के रूप में हुई. तीन नाबालिगों ने चोरी के रुपयों से आईफोन खरीदा और हवाई सफर किया.
बता दें कि दवा व्यापारी के नाबालिग बेटे ने ऑनलाइन गेम्स पब-जी, फ्री फायर और कार रेसिंग के लिए आइडी खरीदने के चक्कर में घर से 17 लाख रुपये चोरी किए थे. नाबलिग के साथ उसका बुआ के बेटा वह भी नाबालिग और एक नाबालिग दोस्त भी शामिल है. जबकि उनसे पैसे ऐंठने वाला बहलाना निवासी 27 वर्षीय सूरज उर्फ विंटर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपिट विंटर नाबालिगों को ऑनलाइन गेम्स में आइडी बनाने के लिए उनसे मोटी रकम लेता था.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दस लाख 22 हजार 500 रुपये और तीन आईफोन बरामद किए हैं. मनीमाजरा थाना पुलिस ने चारों नाबालिगों को वीडियो कांफ्रेस के जरिए अदालत में पेश किया. अदालत ने सभी नाबालिग को परिजनों के हवाले करने के आदेश दिए हैं. वहीं पुलिस ने ऑनलाइन गेम की आईडी बेचने वाले आरोपी सूरज को रविवार को जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया.
2 जनवरी को दवा व्यापारी हुकुम चंद ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके घर से 17 लाख रुपये चोरी हुए हैं. शिकायत पर मनीमाजरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ तहत केस दर्ज किया था. जबकि, मामला उजागर होने के बाद आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आइपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (साजिश) भी जोड़ दी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि घर के अंदर बेड में रखे 19 लाख रुपयों में से 17 लाख रुपये चोरी गायब हो गए हो गया.
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
पुलिस ने शक के आधार पर घर पर काम करने वाली नौकरानी समेत अन्य से भी पूछताछ की थी. इसके बाद एसएसपी कुलदीप चहल के निर्देशानुसार डीएसपी एसपीएस सोंधी के सुपरविजन में एसएचओ नीरज सरना सहित एक टीम बनाई गई. टीम ने जांच की तो दवा व्यापारी का बेटा, उसका भांजा एक अन्य नाबालिग सहित आरोपित विंटर को गिरफ्तार किया गया.