अब घर बैठे Online नामांकन भर सकेंगे प्रत्याशी, कोरोना के चलते उठाए गए ये जरूरी कदम
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की जा रही है. इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022 Dates) होने जा रहे हैं,
ऐसे में चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने चुनावों को लेकर सख्त नियमों का ऐलान किया है. जिसके अनुसार इस बार उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे. यानी अब उम्मीदवारों जूलूस र रैली के साथ नामांकन भरने नहीं जाएंगे. कोरोना वायरस के चलते चुनाव आयोग ने यह जरूरी कदम उठाया है.
वहीं चुनाव में धांधली रोकने पर भी चुनाव आयोग ने पूरा ध्यान दिया है. ऑनलाइन नॉमिनेशन के लिए एप बनाया गया है. इस एप का नाम CIVIGIL है, जिसके जरिए उम्मीदवार समस्या या शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे. चुनाव की यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए साफ किया है कि चुनाव नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार कुल 690 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने है. उन्होंने कहा कि समय पर चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से बात की गई है. चुनाव आयुक्त सुनील चंद्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव कोरोना नियमों के साथ कराए जाएंगे. विधानसभा चुनावों में 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में भाग लेगें.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी पोलिंग बूथ पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे और सभी कर्मचारी जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगेगी वो पूरी तरह से फुली वैक्सीनेटेड होंगे. पार्टियां डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार कर सकेंगे. किसी भी तरह की पद यात्रा, शो, साइकिल या फिर बाइक रैली पर पूरी तरह से रोक लगेगी. 15 जनवरी के बाद किसी भी तरह से फिजिकल रैली नहीं होगी.