टीचर की नौकरी छोड़कर ज्यादा कमाई के लिये बन गई मशहूर Porn Star
अमेरिका में एक कर्टनी टिलिया नाम की लेडीज टीचर ने टीचिंग का प्रोफेशन छोड़कर एडल्ट साइट की मशहूर पोर्न स्टार (porn star) बन गई। अब कर्टनी टिलिया लाखों रुपये कमाती है और तो और कर्टनी के पति भी उनका इस काम में साथ देते हैं।
कर्टनी ने बताया कि भले ही आज वो मशहूर पोर्न स्टार बन चुकी हैं, लेकिन ये रास्ता उनके लिये इतना आसान नहीं था। इसके लिये उनके पति को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ा था। कर्टनी का पहले से ही सपना था मॉडलिंग में अपना करियर बनाना। लेकिन उन्हें शुरुआत में टिचिंग का ही प्रोफेशन चुनना पड़ा था। कर्टनी ने बाद में अपने सपनों को पूरा करने के लिये और ज्यादा से ज्यादा रुपये कमाने के लिये टीचर की नौकरी छोड़ दी। अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिये एडल्ट साइट only fans पर अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियोज अपलोड करना शुरु कर दिया।
अब कर्टनी इतनी मशहूर हो गई हैं कि उनको अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियोज के लिये फैंस पैसे देते हैं। इस काम में कर्टनी के पति भी उनका साथ देते हैं। अब अपने पति और अन्य महिलाओं के साथ एडल्ट कंटेंट आसानी से बनाती हैं और ऑनलाइन शेयर करती हैं।
कर्टनी ने बताया कि कैसे उनकी फिटनेस मॉडलिंग के शुरुआत में उनके पति को एक अजीब स्थिति में ला दिया था। कर्टनी ने कहा कि जब वह स्कूल में पढ़ा रही थीं, तभी फिटनेस मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। कर्टनी टिलिया ने लोकप्रिय मॉडल बनने के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फोटो शेयर करना शुरू किया ताकि अपने फैंस बढ़ा सकें, लेकिन इसकी जानकारी उनके स्कूल तक पहुंच गई।
इसके बाद स्कूल प्रशासन ने मेरे पति को ऑफिस बुलाया, क्योंकि वे मुझसे इस बारे में बात करने में सहज नहीं थे। कर्टनी ने कहा कि मेरे पति ने मुझे कभी एडल्ट मॉडल बनने से नहीं रोका उन्होंने इसमें मुझे फुल सपोर्ट किया। आज कर्टनी टिलिया एक महीने में 81 लाख रुपये कमाती हैं।