SEX के साथ-साथ भरपूर प्यार भी देगी ये डॉल
आज के टेक्निकल दौर में इतनी तरक्की हो गई है कि अब तो विज्ञान ने इंसान के जैसे खिलौने भी बना डाले हैं। ऐसी ही है सेक्स टॉय डॉल जो हूबहू बिल्कुल लड़की के जैसी नजर आती हैं। ये केवल सेक्स ही नहीं बल्कि भावनात्मक रुप से भी आप से जुड़ जाती है।
अमेरिका में साल 1997 में रियलडॉल नाम की कंपनी की स्थापना हुई थी। सेक्स डॉल्स उन सेक्स टॉएज को कहा जाता जिन्हें मैस्टरबेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इनकी खासियत यह होती है कि इन्हें इंसान जैसा रंग-रूप दिया जाता है।
बता दें कि इन डॉल्स को इस तरह से बनाया गया है ताकि ये देखने और महसूस करने में इंसान जैसी लगें। इसके लिए शरीर की बनावट और चेहरे के फीचर्स पर खास ध्यान दिया गया है। इन्हें सिलिकन से बनाया गया है जिससे की छूने पर इंसान जैसा ही अहसास हो। मगर अब कंपनी ने इन्हें और ज्यादा सजीव बनाने की कोशिश की है। अब ये सेक्स डॉल्स से बढ़कर सेक्स रोबॉट्स बन गई हैं।
इस डॉल का नाम हारमनी AI रखा गया है। यह ऐप रियल डॉल सेक्स रोबॉट्स को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस देता है। रियल डॉल यूजर इस ऐप के जरिए अपने सिलिकॉन के बने पार्टनर से बात कर सकते हैं और उसे अपने प्यार में दीवाना भी कर सकते हैं।
इस AI में मशीन लर्निंग सिस्टम है जिससे सेक्स रोबॉट याद रखता है कि पहले क्या बातचीत हुई है। इसलिए वह इंसानों की ही तरह उन बातों को ध्यान में रखते हुए बात कर सकता है। यही नहीं, आप चुनाव कर सकते हैं कि आपके सेक्स रोबॉट का नेचर कैसा होना चाहिए। ये डॉल अपनी सेक्सी बातों से इंसान को उत्तेजक बना देती है।