Titan ने लॉन्च किया पहला स्मार्ट चश्मा, रास्ता बताने, सेल्फी लेने और कॉल करने की सुविधा
टाइटन (Titan) ने अपना पहला स्मार्ट चश्मा लॉन्च किया है। जिसका नाम है Titan Eyex, जो कई बेहतरीन सुविधा देगा। Titan eye+ का अपना पहला स्मार्ट ग्लास titan eyex आईएक्स ऑडियो, टच कंट्रोल और फिटनेस फीचर्स से लैस है।
यह स्मार्ट ग्लास Titan EyeX क्वालकॉम प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं और एक ऐप के जरिए यह एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों फोन से कनेक्ट हो सकता है। कंपनी का दावा है कि Titan EyeX चश्मों का इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे- सनग्लासेस, स्पेक्टेकल्स या कंप्यूटर ग्लास के तौर पर।
Titan EyeX में वॉइस कालिंग सपोर्ट मिलेगा। मतलब स्मार्ट ग्लास से वॉइस कॉल रिसीव कर पाएंगे। साथ ही कॉल रिजेक्ट करने का मौका होगा। इसके अलावा स्मार्ट ग्लास में म्यूजिक सुनने का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही स्मार्ट ग्लास में सेल्फी क्लिक कर पाएंगे। इसके लिए स्मार्ट ग्लास के लेफ्ट और राइट में टच कंट्रोल दिया गया है।
साथ ही कई अन्य स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। अगर चश्मा खोया जाता है तो आप इसे ट्रैक भी किया जा सकता हैं। Titan EyeX अपने ओपन-ईयर स्पीकर के माध्यम से साउंड-बेस्ड नेविगेशन (रास्ता बताएगा) भी प्रदान करता है। इसके साथ ही, इनमें फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं।
यह पैडोमीटर के साथ आता है, जो दैनिक कदम, पैदल दूरी और कैलोरी बर्न को ट्रैक करता है। Titan EyeX स्मार्ट ग्लास में ट्रू-वायरलेस (TWS) उपलब्ध है। टाइटन इन स्मार्ट ग्लासेस को सिंगल कलर फ्रेम- मिडनाइट ब्लैक में पेश कर रही है। टाइटन आईएक्स स्मार्ट ग्लास की कीमत 9999 रुपये है, जो सभी Titan Eye+ स्टोर्स और Titan Eye+ ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।