UP चुनाव से पहले 8085 पदों पर लेखपालों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 28 जनवरी तक करें आवेदन
यूपी में चुनाव से ऐन पहले हजारों पदों पर लेखपालों (Lekhpal) की भर्ती (Recruitment) निकाली गई है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. लेखपाल के कुल 8085 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए 7 जनवरी से आवेदन लिये जायेंगे जो 28 जनवरी तक चलेंगे. आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 28 फरवरी रखी गई है.
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विज्ञापन के विज्ञापन के अनुसार 8085 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 3271, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174, अनुसूचित जाति के लिए 1690 और अनुसूचित जनजाति के लिए 152 पद रखे गये हैं. इसके अलावा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के लिए 798 पद रखे गये हैं. इस भर्ती में 18 से 40 साल उम्र वर्ग के लिए आवेदन के पात्र होंगे.
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके PET 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जायेगी. आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि लिखित परीक्षा के लिए कितने परसेंटाइल तक के अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा ये बाद में आयोग की बैठक में तय किया जायेगा. इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जायेगी.
लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव) 100 नम्बरों की होगी. इसमें सामान्य हिन्दी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज और विकास विषयों से सवाल पूछे जायेंगे. सभी विषय 25-25 नम्बरों के होंगे.
परीक्षा के बाद किसी तरह का इंटरव्यू नहीं होगा बल्कि पास करने वाले अभ्यर्थी लेखपाल बन सकेंगे.
आयोग ने विज्ञप्ति अपनी वेबसाइट (http://upsssc.gov.in) पर अपलोड कर दी है. अभ्यर्थी वहां से पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.