बीमा एजेंट को इंश्योरेंस लेने के नाम पर कॉल किया और Video Call पर निर्वस्त्र हो गई युवती
बिहार की राजधानी पटना में साइबर क्राइम का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सेक्सटॉर्शन का यह मामला पटना साइबर सेल के पास आया है. एक लड़की ने एक बीमा एजेंट को इंश्योरेंस लेने के नाम पर कॉल किया और उनसे उनका नंबर ले लिया.
युवती ने इसके बाद इंश्योरेंस एजेंट को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया और देखते ही देखत वह निर्वस्त्र हो गई. साइबर क्रिमिनल्स ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर बीमा एजेंट को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. हालांकि, बीमा एजेंट को जल्द ही समझ में आ गया कि यह साइबर क्राइम है. उन्होंने तत्काल इस बाबत साइबर सेल को सूचित किया.
सेक्सटॉर्शन की यह घटना दानापुर के एक बीमा एजेंट के साथ हुई है. दरअसल, बीमा कंपनी के एक एजेंट से बीमा लेने के नाम पर एक लड़की ने उनका व्हाट्सएप नंबर ले लिया. इसके बाद वह लड़की शातिराना अंदाज में लग्न होकर उन्हें वीडियो कॉल किया. जैसे ही बीमा एजेंट ने वीडियो कॉल रिसीव किया वैसे ही युवती ने स्क्रीनशॉट ले लिया.
स्क्रीनशॉट लेने के बाद एजेंट के व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भी भेज दिया. बात यहीं नहीं रुकी. स्क्रीनशॉट भेजने के बाद उस लड़की ने बीमा एजेंट का सेक्सटॉर्शन करना शुरू कर दिया. युवती ने बीमा एजेंट से तत्काल 50 हज़ार रुपये की रकम मांगी. उसके बाद एजेंट को सारी बात समझ में आ गई और उन्होंने रकम देने से मना कर दिया.
बीमा एजेंट के रवैये को देखते हुए लड़की ने तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगी. इसके बावजूद बीमा एजेंट ने उसकी एक न सुनी. लड़की ने अपने एक सहयोगी को स्क्रीनशॉट और बीमा एजेंट का व्हाट्सएप नंबर भेज दिया. अब उस लड़की के सहयोगी ने दिल्ली साइबर क्राइम का अफसर बनकर एजेंट को फोन करना शुरू कर दिया. उस शख्स ने एजेंट को फोन पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि लड़की ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपना खाता नंबर भी दिया और कहा कि जितना जल्द हो आप उस खाते में 50 हज़ार की रकम डाल दो नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली से पटना पहुंच जाएगी.
एक दो बार नहीं कई बार लड़की के सहयोगी ने बीमा एजेंट को फोन किया, लेकिन एजेंट अपने फैसले पर डटा रहा. बाद में पटना में साइबर सेल को सारी घटना की लिखित जानकारी दी और कार्रवाई का अनुरोध किया. बिहार में हाल के महीनो में कई लोग सेक्सटॉर्शन के शिकार हो चुके हैं, लेकिन सामाजिक मान मर्यादा की वजह से कोई मुंह नहीं खोल पा रहा है और लोग ब्लैकमेल के शिकार हो रहे हैं.